झिरौली मैग्नेसाइट लिमिटेड के 227 कर्मचारियों को मिला ₹48 लाख का लंबित बोनस, डीएम का जताया आभार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जनपद के झिरौली स्थित अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड के 227 कर्मचारियों को लंबे समय से लंबित बोनस का भुगतान होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कुल ₹48 लाख का बोनस मिलने के बाद कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा कि जिला प्रशासन के प्रभावी और संवेदनशील हस्तक्षेप से उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकी है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक और मानसिक राहत मिली है।

कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए आभार पत्र में उल्लेख किया गया कि बोनस भुगतान का मामला लंबे समय से लंबित था, लेकिन जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों और सकारात्मक पहल से इसका समाधान संभव हो पाया। कर्मचारियों ने कहा कि बोनस मिलने से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, बल्कि भविष्य में समय पर वेतन भुगतान का रास्ता भी साफ हुआ है, जिससे कार्यस्थल पर विश्वास का माहौल बना है।

भेंट के दौरान कुछ कर्मचारी भावुक नजर आए और उन्होंने जिलाधिकारी के न्यायोचित एवं संवेदनशील रवैये की खुलकर सराहना की। कर्मचारियों का कहना था कि प्रशासन की इस पहल से श्रमिकों के अधिकारों को मजबूती मिली है और उन्हें भरोसा हुआ है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन श्रमिक हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि आगे भी प्रशासन के सहयोग से ऐसे ही सकारात्मक समाधान निकलते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News