बागेश्वर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर 4 बजे तक कुल 53.83% मतदान दर्ज किया गया। इसमें बागेश्वर ब्लॉक में 53.79%, गरुड़ में 55.37% और कपकोट में 52.57% हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन की निगरानी में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। देर शाम तक मतदान प्रतिशत में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

