त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 63.11% मतदान, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। गुरुवार को करीब आठ बजे कंट्रोल रूम से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 63.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ब्लाकवार बात करें तो बागेश्वर में 63.27% गरुड़ में 61.89% और कपकोट में सर्वाधिक 63.96% मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

Breaking News