बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र से एक दुखद समाचार सामने आया है. जहां एक युवक ने घर के भीतर फांसी लगा ली। युवक को अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कपकोट थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार को शाम 04.35 बजे सुन्दर प्रसाद पुत्र कुंदन राम निवासी जाजर ऐंठान थाना कपकोट जिला बागेश्वर (उम्र 27 वर्ष) को उनके परिजन मृत अवस्था में सीएचसी कपकोट में लाए थे। मृतक ने लगभग 4 बजे अपने कमरे में पंखे में लटकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक अविवाहित बताया जा रहा है, वह मसूरी में होटल में कार्यरत था, लेकिन दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आया था। तब से घर पर ही था। मृतक के पिता कपकोट में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) में नियुक्त है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Related Posts
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद
- कुर्मांचल न्यूज़ डेस्क
- October 18, 2024
- 0