बागेश्वर। बागेश्वर जिले के भैरूचौबट्टा गांव निवासी आकाश गोस्वामी ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर जिले का नाम रोशन किया है। कठिन परिश्रम, अनुशासन और मजबूत संकल्प के बल पर आकाश गोस्वामी ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया है।
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में आकाश गोस्वामी को लेफ्टिनेंट की रैंक से नवाजा गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर उनके माता-पिता ने उनके कंधों पर स्टार लगाकर न केवल उनका उत्साह बढ़ाया, बल्कि अपने बेटे की सफलता पर गर्व भी व्यक्त किया। यह क्षण परिवार के लिए भावुक और यादगार बन गया।
आकाश गोस्वामी की सफलता के पीछे उनकी मजबूत शैक्षणिक और अनुशासित पृष्ठभूमि रही है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बिरला स्कूल हल्द्वानी में हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से शिक्षा प्राप्त की। आगे चलकर उन्होंने आईएमए खड़कवासला से एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की पढ़ाई पूरी की। अधिकारी बनने से पहले आकाश ने आईएमए देहरादून में एक वर्ष का गहन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसने उन्हें नेतृत्व और रणनीति के लिए पूरी तरह तैयार किया।
सफल पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट आकाश गोस्वामी की प्लेसमेंट भारतीय सेना की प्रतिष्ठित गोरखा रेजिमेंट में हुई है। यह रेजिमेंट अपनी वीरता, साहस और अनुशासन के लिए देशभर में प्रसिद्ध है।
आकाश के पिता पुष्कर नाथ गोस्वामी कौसानी कोतवाली में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता अंजू देवी गृहिणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोडके ने भी आकाश गोस्वामी को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं भैरूचौबट्टा गांव में परिजनों और ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण कर खुशियां साझा कीं। आकाश गोस्वामी की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
