बागेश्वर। बागनाथ वार्ड निवासी आकाश कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट और पीएचडी हिंदी साहित्य विषय की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर ली। आकाश की सफलता से घर में खुशी का माहौल है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं।
वर्तमान में आकाश बागेश्वर कैंपस में हिंदी साहित्य में एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं. आकाश ने अपनी सफलता के लिए अपनी दादी स्वर्गीय प्यारी देवी और स्वर्गीय पिता संजय कुमार समेत अपनी माता लीला आर्या जो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अपने भाई दक्ष, बॉबी, छोटी बहन ईशा को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। आकाश छात्र होने के साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है। वह समाज के हित के लिए आवाज उठाते हैं, और सामाजिक कार्यों में शामिल भी होते हैं। आकाश की सफलता में खास बात यह है कि उन्होंने बिना शहरों में जाए, बिना कोचिंग लिए स्वयं की सेल्फ स्टडी से परीक्षा में सफलता हासिल की है।