बागेश्वर। जिले में 3 जुलाई को भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार अत्यधिक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के मद्देनजर 4 जुलाई 2024 को जिले के सभी सरकारी, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। सभी संबंधित विभागों को इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके।