बागेश्वर।
जिम कॉर्बेट इंटरनेशनल स्कूल, बागेश्वर में गुरुवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन डिग्री कॉलेज मैदान में किया गया, जिसमें छात्रों ने खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सिंह ने किया। विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के विभिन्न सदनों के छात्रों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली।
कक्षा तीन और चार के विद्यार्थियों ने शानदार मास ड्रिल और ज़ुम्बा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह को जीवंत बना दिया।
खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें गोलाफेंक, मेडिसिन बॉल थ्रो, 3000 मीटर दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, रिले रेस और लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक शशिकांत सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर वंदना धामी, प्रधानाचार्य पुरन चंद्र कपिल, कोच किशोर चंद्र सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
