“असगार”: उत्तराखण्ड की पहली गढ़वाली फिल्म हुई रिलीज

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखण्ड की लोकभाषाओं को सिनेमा के माध्यम से नया आयाम मिलेगा। उत्तराखंड की पहली गढ़वाली फिल्म रिलीज हो गई है। पहली गढ़वाली सुपर नेचुरल होर्रर फिल्म “असगार” पी.वी.आर. सेंट्रियो मॉल देहरादून में रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज होने की सूचना पर महानिदेशक बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय और के एस चौहान ने फिल्म देखी और इसकी सराहना की। आयुषी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में नवोदित अभिनव चौहान और मानवी पटेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि राकेश गौड़, मदन डुकलान, गोकुल पंवार, गम्भीर जायड़ा, संयोगिता ध्यानी और अनिल शर्मा भी अहम किरदारों में हैं।

फिल्म का कथानक गढ़वाल के एक गांव पर आधारित है, जहां रहस्यमयी मौतों की घटनाएं होने लगती हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन इस रहस्य को सुलझाने में नाकाम रहते हैं, लेकिन जब सच्चाई सामने आती है, तो सभी स्तब्ध रह जाते हैं। सुमन वर्मा द्वारा निर्मित और अनुज जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न सुंदर स्थानों पर की गई है। संगीत अमित वी कपूर का है, और गायक डॉक्टर प्रीतम भरतवाण, जितेन्द्र पंवार और प्रतीक्षा बमराडा हैं। छायांकन हरीश नेगी और संपादन विभोर सकलानी ने किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News