चंबा (टिहरी)। श्रीदेव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा नौ जून को होगी। परीक्षा के लिए समर्थ पोर्टल पर प्रवेशपत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में गढ़वाल में 10 और कुमाऊं में 11 केंद्र बने हैं। 7095 विद्यार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी। डेढ़-डेढ़ घंटे में दो प्रश्न पत्र होगे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीपी श्रीवास्तव ने बताया कि नकल विहिन परीक्षा संपन्न करने के लिए 21 पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।कुमाऊं मंडल में 11 परीक्षा केंद्रों पर 3867 और गढ़वाल मंडल में 10 परीक्षा केंद्रों पर 3228 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होगें। कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी प्रवेशपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट/पोर्टल https://ukentrance.sa marth.edu.in पर लॉगइन कर के भी प्रवेशपत्र डाउनलोड किए जा सकते है।