आज प्रस्थान करेगी बाबा केदार की चल डोली, छह माह तक शीतकालीन गद्दी ऊखीमठ में होंगे दर्शन

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन खत्म होने की तैयारियों के बीच केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर 2025 बुधवार को सुबह 8 : 30 बजे विधि-विधान के साथ बंद किए होंगे। धर्माधिकारी और प्रशासन ने बताया कि बंदी से पहले सुबह 4 बजे से दर्शन-पूजा का क्रम चलेगा। उसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली को मंदिर से बाहर निकाला जाएगा और कपाट बंद होंगे।

प्रशासन के अनुसार इस अवसर पर स्थानीय एचआरसी-मंच तैयारियों में जुटा है और करीब 12 क्विंटल फूलों से मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की चल डोली पहले रामपुर, फिर गुप्तकाशी होते हुए अंततः शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुँचेगी। जहाँ अगले छह माह तक पूजा-अर्चना चलेगी।

पर्यटन एवं धर्म विभाग ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि 23 अक्टूबर के बाद मंदिर दर्शन के लिए उखीमठ की गद्दी स्थल को दृष्टिगत रखें और मौसम की पार्श्वभूमि में यात्रा की प्लानिंग पहले करें। इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा का औपचारिक समापन अगले 6 महीने के लिए हो रहा है, और यात्रियों को सुरक्षित लौटने हेतु सभी प्रशासनिक प्रबंध किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News