बागेश्वर में जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने तीन माह के वेतन का भुगतान नहीं किए जाने की समस्या जिलाधिकारी अनुराधा पाल के सामने मांग उठाई। इसके अलावा अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कर्मचारी भीषण गर्मी में भी अपने कार्य और कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से बीते मार्च से मई माह तक का वेतन नहीं दिया गया है। साथ ही अप्रैल माह 2022 से बड़े हुए महंगाई भत्ते का भी वर्तमान तक भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट छा रहा है। उन्होंने कहा कि समय पर मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार और आंदोलन करेंगे।
Related Posts
शिक्षा विभाग में एक बार फिर अटैचमेंट पर बवाल।
- कुर्मांचल न्यूज़ डेस्क
- September 27, 2024
- 0