बागेश्वर। जिले में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने ‘मिशन मर्यादा’ के तहत सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के निर्देश पर यह अभियान जारी है, जिसमें धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। बागनाथ मंदिर परिसर के पास सरयू बगड़ में कुछ युवकों के शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौच की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और चार युवकों को नशे की हालत में आपस में मारपीट करते हुए पाया गया, जिससे वहां की शांति भंग हो रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन सभी का मेडिकल करवाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया
पुलिस का यह चेकिंग अभियान धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।