बागेश्वर पुलिस ने 78 चालान और 24 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके (IPS) के निर्देशन में जनपद बागेश्वर में अपराधियों, संदिग्ध वाहनों, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान जारी है। एसपी बागेश्वर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, नशे में वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की गहन जांच की गई।

चेकिंग अभियान के अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट (एम.वी. एक्ट) और पुलिस एक्ट के तहत कुल 78 चालान किए गए। साथ ही, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को जागरूक किया गया। इस दौरान 24 बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन भी किया गया। पुलिस ने सभी मकान मालिकों को जल्द से जल्द अपने किरायेदारों और कर्मचारियों का सत्यापन कराने की सलाह दी।

यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News