बागेश्वर की बेटियों का खेलो इंडिया अस्मिता लीग में शानदार प्रदर्शन, जीते 8 पदक

खबर शेयर करें -

खेलो इंडिया अस्मिता लीग में बागेश्वर की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, जीते 8 पदक

बागेश्वर : अल्मोड़ा में 18 से 19 अगस्त तक आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता लीग के महिला वर्ग में बागेश्वर की नौ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर ज़िले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने कुल 8 पदक अपने नाम किए, जिनमें 2 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।

U-46 में मानवी रावत स्वर्ण पदक

U-49 में प्रियंका पांडे स्वर्ण पदक

U-57 में अनिता पांडे रजत पदक

U-55 जूनियर में प्रशस्ति तम्टा रजत पदक

U-51 में सोनाक्षी आर्या रजत पदक

U-35 सब-जूनियर में आराध्या उपाध्याय रजत पदक

U-29 सब-जूनियर में निहारिका चौधरी कांस्य पदक

U-24 सब-जूनियर में माही रावत कांस्य पदक

इन विजेताओं में से 6 खिलाड़ी अब नाशिक में होने वाली अस्मिता लीग में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जिला ताइक्वांडो एवं पारा ताइक्वांडो एसोसिएशन, बागेश्वर के अध्यक्ष इंद्र सिंह फस्वांन, सचिव किशोर कुमार, उपाध्यक्ष गणेश धपोला, देवेंद्र बिष्ट, दीपक रौतेला और अशोक दफौटी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Breaking News