उत्तराखंड में 3.5 फीट का आदमी बना बीडीसी मेंबर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर पंचायत चुनाव में जैसर सीट से लच्छू की शानदार जीत, 118 मतों से मारी बाजी

बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत क्षेत्र पंचायत जैसर सीट से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 348 तीन सौ अड़तालीस मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश राम को 230 मत, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 181 मत मिले। इस तरह लच्छू ने 118 मतों के अंतर से जीत हासिल की। जीत के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। लच्छू का कहना है कि वे क्षेत्र में विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे। स्थानीय जनता ने उनके सरल स्वभाव और सामाजिक सेवा को देखते हुए उन्हें भारी समर्थन दिया। गुरुवार को करीब चार बजे प्राप्त हुई।

Breaking News