देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के अधिकारियों के लिए देहरादून के ऊर्जा भवन में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम भारतीय मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में जानकारी देने पर केंद्रित था। जो ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में भारतीय मानकों का पालन अनिवार्य करते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य UPCL अधिकारियों को उनके प्रोजेक्ट्स में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करना था, जिससे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम का आयोजन UPCL के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
निदेशक एवं प्रमुख BIS देहरादून सौरभ तिवारी ने राज्य में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं की सुरक्षा, टिकाऊपन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मानकों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। UPCL के कार्यकारी निदेशक HR आर.जे. मलिक ने UPCL में मानकीकरण सेल बनाने की सहमति दी। ताकि सभी स्तरों पर मानकीकरण को बेहतर तरीके से अपनाया जा सके।