बागेश्वर। विकासखंड गरुड़ में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में किशन सिंह ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 33 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र सिंह को मात्र 7 मत हासिल हुए। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर नंदन सिंह ने 32 मत पाकर जीत हासिल की, वहीं उनके प्रतिद्वंदी भगवान सिंह को 8 मत मिले। कनिष्ठ प्रमुख पद पर श्रीमती भगवती ने भी 32 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि ज्योति को 8 मत मिले। भारी मतांतर से जीत दर्ज कर तीनों विजेताओं ने अपने-अपने समर्थकों का आभार जताया और विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।

