अल्मोड़ा/बागेश्वर। हल्द्वानी से अल्मोड़ा होते हुए ताकुला-काफलीगैर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 309A पर यातायात ठप हो गया है। काफलीगैर से पहले बागेश्वर की ओर बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। लोडर और जेसीबी से कई घंटे तक हटाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब मौके पर पोकलेन मशीन भेजी जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मार्ग को खोलने का अनुमानित समय रात 11 बजे तक का है। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।

