बैजनाथ में मंथन एवं संवाद कार्यक्रम, विभिन्न संगठनों से मिले सुझावों को नीतियों में शामिल करेगी सरकार

खबर शेयर करें -

बैजनाथ (बागेश्वर)। पर्यटक आवास गृह बैजनाथ में आयोजित मंथन एवं संवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश की विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं, पर्यटन विकास, स्थानीय रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव रखे। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि मिले हुए उपयोगी सुझावों को आगामी योजनाओं और नीतियों के निर्माण में प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाएगा, ताकि जनता को सीधे लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान पर्यटक आवास गृह परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। जलवायु संरक्षण, हरित आवरण बढ़ाने और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान को प्रतिभागियों ने सराहा और इससे बड़े स्तर पर जनता को जोड़ने की अपील की।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विकसित भारत के संकल्प को तेज गति से साकार कर रही है। इसी दृष्टि के अनुरूप प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूती देने, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के संतुलित विकास पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री सुरेश गाढ़िया समेत कई अधिकारी, संगठन प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सम्मिलित प्रयासों से प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News