ऋषिकेश/बद्रीनाथ। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में कौड़ियाला के समीप 28 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से आधे सत्रह तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। अन्य यात्रियों को एसडीआरएफ ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने बताया कि बस में 28 यात्री सवार थे, जो बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। कोड़ियाला के समीप बस का अचानक ब्रेक होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे आधे दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए। जिन्हें टेम्पो की मदद से ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया गया। अन्य यात्रियों को परेशानी हुई जिन्हें एसडीआरएफ टीम ने प्राथमिक उपचार देकर ऋषिकेश भेजा गया।












