बागेश्वर में गुरुवार शाम करीब पांच बजे जौलकांडे के ग्राम लेटी में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में पति-पत्नी सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क संकरी और फिसलन भरी होने के कारण वाहन अक्सर फिसल जाते हैं। प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की जा रही है।

