उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार, केंद्र और राज्य सरकार ने दी मंजूरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में वह एसएसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थीं और अपनी तेज-तर्रार छवि के कारण चर्चा में रहती थीं।

सूत्रों के अनुसार रचिता जुयाल ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था। उनके इस फैसले ने पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। वह अब तक कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं और अपनी ईमानदारी व कार्यकुशलता के लिए पहचानी जाती रही हैं।

बताया जा रहा है कि सेवा काल के दौरान उन्होंने पुलिसिंग में बेहतर सुधार और कड़े निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर अपराध नियंत्रण और सतर्कता जांच से जुड़े मामलों में उनका योगदान सराहनीय माना जाता है।

आईपीएस जुयाल के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कई लोग इसे पुलिस विभाग के लिए बड़ी क्षति मान रहे हैं। हालांकि, अब उनका ध्यान निजी जीवन और व्यक्तिगत कारणों पर केंद्रित रहेगा।

Ad Ad
Breaking News