रेडक्रॉस सोसायटी के नए पदाधिकारी चुने गए, चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और सचिव आलोक पांडेय बने

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : विकास भवन में निर्विरोध चुने गए रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में इंद्र सिंह फर्सवाण चेयरमैन,वाइस चेयरमैन ललित जोशी,सचिव आलोक पांडेय,कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,दीपक पाठक प्रदेश प्रतिनिधि चुने गए।

इससे पहले कल 9 नवंबर को जिला कार्यकारिणी के लिए नामांकन हुआ। जिसमें दस सदस्यों ने ही नामांकन किया। इंद्र सिंह फर्स्वाण,आलोक पांडेय,जगदीश चन्द्र उपाध्याय,दीपक पाठक,ललित जोशी,उमेश जोशी,शकंर लाल,कन्हैया वर्मा,महेश गड़िया व भुवन शाही ने ही नामांकन किया। नामांकन में कुल दस सदस्यों के द्वारा ही प्रतिभाग करने पर सभी को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

जिलाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेडक्रॉस मानव हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी की पिछली कार्यकारणी के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारणी से भी अपेक्षा की है कि वे मानव कल्याण के लिये हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी,विकास अधिकारी संगीता आर्या,पूर्व चेयरमैन संजय साह जगाती,डॉ जितेंद्र तिवारी, हरीश सोनी, पीतांबर पांडे, मोहनी पांडे, राजेश्वरी कार्की,अनिल कार्की आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News