उत्तरकाशी। गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूटने गया है। पुल के टूटने से कावड़िए फंस गए हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। रेस्क्यू में 16 लोगों को निकाला सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाकी का रेस्क्यू किया जा रहा है।
बीते बृहस्पतिवार की रात को पुलिस चौकी गंगोत्री ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि चीड़वासा पुल टूट गया है। जिसमें लगभग 40 कावड़ियों के नदी के दूसरे छोर पर फंसे होने की बात सामने आई। एसडीआरएफ टीम के उपनिरीक्षक सावर सिंह टीम के साथ पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 16 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टीम 08 किमी की पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंची।