सीएम धामी ने अगस्त्यमुनि में रक्षाबंधन कार्यक्रम को वर्चुअली किया संबोधित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम खराब होने के कारण अगस्त्यमुनि में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद रुद्रप्रयाग के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने अगस्त्यमुनि नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने और भणज में आईटीआई खोलने की घोषणा की।

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति और जनता को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए मौके पर पंजीकरण की सुविधा अब उपलब्ध होगी और श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री ने विजयनगर- पठालीधार मार्ग में क्षतिग्रस्त 1500 मीटर के हिस्से के पुननिर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। इसके साथ ही उन्होंने तुंगनाथ महोत्सव मक्कू को जिला स्तरीय मेला घोषित करने, मयाली-बसुकेदार गुप्तकाशी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण करने और गुप्तकाशी पीएचसी को सीएचसी में उन्नत करने की घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और स्थानीय महिलाओं द्वारा बांधी गई राखियां मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला प्रशासन के अधिकारी, और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिन्होंने महिलाओं और जनता को संबोधित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News