उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के विभिन्न जिलों में नाबार्ड के तहत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की। देहरादून के रायपुर विकासखंड में क्षतिग्रस्त कड़ाई खाला गूल के जीर्णोद्धार के लिए ₹488.40 लाख, और विकासनगर के सहसपुर में एक नई नलकूप प्रणाली के निर्माण के लिए ₹156.57 लाख की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल, चमोली, अल्मोड़ा, और ऊधमसिंहनगर समेत कई जिलों में सिंचाई योजनाओं और नहरों के पुनरोद्धार के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के विभिन्न जिलों में सिंचाई और जल संरक्षण के लिए बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। जनपद रुद्रप्रयाग में लस्तर मुख्य नहर और अन्य सिंचाई योजनाओं के लिए कुल ₹1261.71 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जबकि नैनीताल के भीमताल बायपास मोटर मार्ग के लिए ₹795.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा, हरिद्वार शहरी विधानसभा क्षेत्र में 50 हैंडपंपों के अधिष्ठापन के लिए ₹274.60 लाख का अनुमोदन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।