नैनीताल। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में पेयजल, विद्युत आपूर्ति और वनाग्नि के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्राउण्ड जीरो पर रहकर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने को कहा। वन कर्मियों को जंगलों में आग बुझाने के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को सुगमता से जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने और तेजी से सूख रहे जलस्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। इसके अलावा पर्याप्त विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने को कहा।
कैंचीधाम की स्थापना के मौके पर देशभर से आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने को कहा। और भविष्य में भी इसी तर्ज पर अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन करने के निर्देश दिए। भीमताल में पार्किंग बनाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।