बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लंबित शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि एल1 और एल2 स्तर पर लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर सुलझाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि आमजनता की अधिकांश शिकायतें व्यवहारिक होती हैं और उनका समाधान प्राथमिकता के साथ होना चाहिए।
श्रम अधिकारी की अनुपस्थिति पर कार्रवाई, वेतन रोका गया-
बैठक में जिला श्रम अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी भटगांई ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनके एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समाधान बिना देरी के किया जाए, और शिकायतकर्ता से त्वरित संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।