उत्तराखंड। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में टाटा ट्रस्ट के साथ बैठक में बताया कि उत्तराखंड सरकार और टाटा ट्रस्ट मिलकर राज्य में स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन, महिलाओं और बच्चों के कुपोषण, युवाओं के कौशल विकास, बालिकाओं की शिक्षा, कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रशिक्षण, स्मार्ट क्लासेज, ग्रामीण आजीविका, पलायन, वाइब्रेंट विलेज, मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति जैसे क्षेत्रों में कार्य करेंगे।
रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गैप एनालिसिस की जाए, ताकि टाटा ट्रस्ट के सहयोग से इन क्षेत्रों में सुधार किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में कार्य किए जाने पर जोर दिया और पर्वतीय जनपदों व ब्लॉकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
टाटा ट्रस्ट राज्य में हेल्थ रिकॉर्ड की डिजिटलाइजेशन में भी सहयोग करेगा। राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यापक अध्ययन के लिए मैंकेंजी को शामिल किया जाएगा। राधा रतूड़ी ने टाटा ट्रस्ट से राज्य के दूरस्थ स्थानों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और प्राथमिक व माध्यमिक हेल्थ केयर सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्य करने का आग्रह किया।