महिला अपराध बढ़ने पर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार का पुतला दहन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड में भाजपा के दो साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने निराशाजनक करार देते हुए महिला अपराधों में वृद्धि का आरोप लगाया है। कांग्रेस का दावा है कि इन दो सालों में दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिनमें अधिकतर भाजपा के नेताओं की संलिप्तता रही है। सत्ताधारी दल के नेताओं के प्रभाव के कारण पुलिस जांच में लीपापोती कर रही है। इस नाराजगी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो सालों में हत्या, चोरी, डकैती और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अंकिता भंडारी, हेमा नेगी और पिंकी हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। बागेश्वर और चम्पावत भी इन घटनाओं से अछूते नहीं रहे हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अधिकतर मामलों में सत्ताधारी दल के नेता शामिल रहे हैं और सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर मामलों को दबा रही है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं। कांग्रेस ने सभी मामलों की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुतला दहन के इस मौके पर राजेंद्र टंगड़िया, राजेंद्र परिहार, गीता रावल, हरीश त्रिकोटी, कुंदन गिरी गोस्वामी, संजय रावल, ललित बिष्ट, प्रकाश बाछमी, जयदीप कुमार, कवि जोशी, गाकुल परिहार, और अनिकेल कुमार उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News