कांग्रेस का धरना समाप्त, लूटपाट की धारा हटने के बाद छात्रों ने जूस पीकर तोड़ा अनशन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रहे धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन को आज समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद छात्रों पर लगाई गई लूटपाट की धारा हटा दी है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे धरना स्थल पर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया कि जांच के बाद छात्रों पर लगाई गई लूटपाट की धारा हटा दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि साढ़े आठ हजार रुपये की राशि गायब होने के बावजूद यह साबित नहीं हो सका कि छात्रों ने यह राशि लूटी थी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने अनशन समाप्ति के बाद कहा, “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, यह लोकतंत्र की जीत है।” कांग्रेस नेताओं गोविंद गुंजवाल और ललित फर्स्वाण ने अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में युवाओं को गलत धाराओं में फंसाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वे साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफल रहे।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, और कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News