बागेश्वर। जिला स्तर के विकास कार्य और समस्याओं पर अब रिव्यू संगठन नजर रखेगा। जिसको लेकर प्रत्येक माह बैठक होगी। भ्रष्टाचार पर प्रहार होगा तथा काम नहीं करने वाले विभागों के विरुद्ध आंदोलन की रणनीति तय होगी।
आज प्रकटेश्वर मंदिर सभागार पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता तथा रिव्यू के संयोजक डीके जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापार मंडल, नागरिक मंच, सवाल संगठन, बेरोजगार संघ, छात्रसंघ तथा उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने भाग लिया। सवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कृषक ने कहा कि रिव्यू संगठन अब जिले की समस्याओं के समाधान को लेकर काम करेगा। जिले से लेकर राज्य के मुख्या तक समस्याओं का आदान-प्रदान होगा। समाधान नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति तय होगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने नगर अतिक्रमण पर बात रखी। कहा कि लोनिवि तथा सिंचाई विभाग की भूमि पर अधिक्रमण हो रहा है। जिला प्रशासन मौन बना है। नगारिक मंच के अध्यक्ष पंकज पांडे ने 2005 से विनियमित क्षेत्र से लेकर 2017 से लागू जिला प्राधिकरण पर चर्चा की। कहा कि प्राधिकरण सिर्फ लूट का साधन बन गया है। पहाड़ में यह नियम धरातल पर नहीं उतर सकता है। जिस पर सरकार को पुनर्विचार करना होगा। इसके अलावा खनन फाउंडेशन की धनराशि शिशु मंदिर में व्यय करने, खनन से प्रभावित गांवों की उपेक्षा, सोराग में पिंडर नदी पर पुल बनाने, जल जीवन मिशन, जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति तय हुई। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, कार्तिक उपाध्याय, पियूष जोशी, भुवन चौबे, जयदीप कुमार, प्रेम दानू, भैरव दत्त पांडे आदि उपस्थित थे।