शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की अनियमितताओं पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जताई नाराजगी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। डायट बागेश्वर से डीएलएड की शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को करीब 12 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की। ज्ञापन देकर वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अनियमितता पर नाराजगी जाहिर की है।
प्रशिक्षुओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षा भर्ती की काउंसलिंग बार-बार होने के कारण कई अभ्यर्थी अन्य जिलों में दोबारा काउंसलिंग करा रहे हैैं। जिससे अन्य जिलों की भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य भर के डायट संस्थानों में 650 अभ्यर्थी दिसंबर में प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं, जो कि वर्तमान में चल रही अनियमितताओं से चिंतित हैं। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हो रही अनिमितताओं को ठीक करने की मांग की है। इस मौके पर रिया राजपूत, छवि चौहान, रेनू रावत , पूजा, रजनी, मुकेश कुमार और कैलाश नाथ आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News