जमरानी बांध और लखवाड़ परियोजनाओं की स्वीकृति की मांग

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट कर उत्तराखंड की जल विद्युत परियोजनाओं और जल संसाधन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की 25,000 मेगावाट जल विद्युत क्षमता में से केवल 4,200 मेगावाट का ही दोहन हो पा रहा है, जिससे ऊर्जा आपूर्ति के लिए राज्य को हर साल ₹1000 करोड़ की ऊर्जा का क्रय करना पड़ता है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राज्य की अन्य नदी घाटियों में लंबित परियोजनाओं के विकास हेतु अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में प्रस्तावित जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना और देहरादून की लखवाड़ परियोजना पर तेजी से कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि जमरानी परियोजना से 2051 तक 170 एमएलडी पेयजल और 57,000 हेक्टेयर कृषि भूमि के लिए सिंचाई जल उपलब्ध होगा। वहीं, लखवाड़ परियोजना के निर्माण में हो रहे विलंब को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से प्राथमिकता के आधार पर ड्राइंग निर्गत करने और परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देने का आग्रह किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News