बारिश के बावजूद बागनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। सावन के पहले सोमवार को बागनाथ मंदिर भक्तों से गुलजार हो उठा। भक्तों ने सरयू नदी के जल से भगवान शिव का जलाअभिषेक किया। भक्तों ने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की। सावन मास में भगवान शिव से सुख और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

भक्तों की भीड़ को देखकर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करवाने वाले पंडित-पुरोहितों के चेहरे भी खिले रहे। मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पहले ही पुलिस प्रशासन का सहयोग मांग लिया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक संजय बृजवाल पुलिस दलबल के साथ मंदिर परिसर और सरयू तट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जुटे हुए थे। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मंदिर परिसर में कतार लगाई गई थी। कतार में खड़े होकर भक्तजन अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बारी आने पर भक्तजन भगवान बागनाथ के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे थे।

 सावन के पहले सोमवर को जिले के कपकोट के शिवालय, गरुड़ के बैजनाथ धाम, कांडा, दुगनाकुरी, काफलीगैर समेत सभी देवालयों में पूजा अर्चना की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News