उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में विधायक पार्वती दास ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। विधायक ने बागेश्वर क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने बागेश्वर-अमसरकोट मोटर मार्ग से नदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण, कुंती गधेरे और दूँगाड़ गधेरे से जलभराव की समस्या के निस्तारण और विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में मोटर मार्गों के निर्माण और डामरीकरण की स्वीकृति के मुद्दे उठाए।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधायक पार्वती दास को आश्वासन दिया कि बागेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने तुरंत नदीगांव मोटर मार्ग की स्वीकृति देने, कुंती गधेरे और दूँगाड़ गधेरे की जलभराव समस्या का समाधान करने और मोटर मार्गों के निर्माण और डामरीकरण के कार्यों को स्वीकृति देने का भरोसा दिलाया। इस आश्वासन के बाद बागेश्वर क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।