देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण को लेकर युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। परेड ग्राउंड, देहरादून में पिछले आठ दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनरत युवाओं से सीधे संवाद किया।
सीएम धामी ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “तपती धूप और गर्मी में बैठकर आंदोलन करना बेहद कठिन है, इस पीड़ा को मैंने महसूस किया और इसलिए आपके पास आया हूँ।” उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा साफ है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति की जा रही है ताकि पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आए और असली दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
धरना स्थल पर मौजूद युवाओं ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत तो किया, लेकिन साफ कहा कि वे अपना आंदोलन अभी खत्म नहीं करेंगे। उनका कहना है कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होती और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण ने राज्यभर के युवाओं को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है। परेड ग्राउंड बीते दिनों से इस आंदोलन का केंद्र बना हुआ है और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

