विशिष्ट नंबर पर विवाद: प्रशिक्षित पीआरडी जवानों का विरोध प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पीआरडी जवानों ने प्रशिक्षित जवानों के अलावा अन्य जवानों को भी विशिष्ट नंबर प्रदान करने पर नाराजगी जताई है। जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी को ज्ञापन देकर केवल प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को ही नंबर देने की मांग की।

बुधवार को पीआरडी हित संगठन ने युवा कल्याण अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि विगत वर्षों से प्रशिक्षित पीआरडी जवान मनोयोग से सेवा करते आ रहे हैं। बावजूद इसके कुछ अनाधिकृत लोगों को भी विशिष्ट नंबर बांटे जा रहे हैं। प्रशिक्षित लोगों को दिए जाने वाले विशिष्ट नंबर अन्य को देने से जवानों के हित प्रभावित हो रहे हैं। जिले में पीआरडी जवानों की संख्या बढ़ गई है, जबकि रोजगार सीमित है। प्रशिक्षित पीआरडी स्वयंसेवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने में मुश्किल हो रही है। जवानों ने बिना प्रशिक्षण लिए लोगों को विशिष्ट नंबर प्रदान करने पर रोक लगाने की मांग की। समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर विपिन चंद्र, गोविंद राम, दयालु प्रसाद, धनीराम, प्रताप राम, विजय राम, मनोज राम, माया गिरी, तनुज आर्या, तारा देवी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News