जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला आबकारी अधिकारी को पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा को निवासी जी-8 प्रकाश सिटी, काशीपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से 70,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसकी देशी मदिरा की दुकान खटीमा में है। जो वर्ष 2023-24 में आवंटित हुई थी। जिसे पुनः वर्ष 2024-25 में नवीनीकरण करा लिया गया। वर्ष 2023-24 में शिकायतकर्ता द्वारा सम्पूर्ण अधिभार जमा करा दिया गए थे। पिछले वर्ष में जमा अधिभार का 10,21,417 रूपये का माल शिकायतकर्ता नहीं ले पाया था। जो वह अब लेना चाहता है। जिस पर जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने अधिभार के 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांगी थी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही चाही।

शिकायत के आधार पर शिकायतर्ता द्वारा प्रस्तुत सभी तथ्य सत्य पाये जाने पर निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मंगलवार को ट्रैप टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को शिकायतकर्ता से 70,000 रूपये रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगर पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News