जिलाधिकारी ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास के हस्तांतरण के संबंध में दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को बी.डी. पांडे पीजी कॉलेज परिसर में निर्मित बाबू जगजीवन राम छात्रावास के हस्तांतरण से संबंधित बैठक ली।

उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण इकाई, उत्तराखंड पेयजल को निर्देशित किया कि छात्रावास भवन को पूर्ण विवरण सहित शीघ्र कॉलेज प्रशासन को यथास्थिति हैंडओवर किया जाए। साथ ही, फाइल गुम होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को भवन का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने के निर्देश दिए ताकि गुणवत्ता और संरचना की स्थिति का सत्यापन हो सके। उन्होंने कॉलेज निदेशक को भवन यथास्थिति टेकओवर करने व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

नगर पालिका परिषद को परिसर में झाड़ी कटान और सफाई कार्य तत्काल कराने के निर्देश भी जारी किए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी, कॉलेज निदेशक कमल किशोर, पेयजल निर्माण निगम के अपर सहायक प्रीतम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News