जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आज नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं — सुरक्षा, यातायात, भोजन, स्वास्थ्य, मार्ग, आवास, टेंट, स्वच्छता, पेयजल, बिजली और संचार व्यवस्था — पर विभागवार समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने यात्रा से संबंधित विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि नंदा राज यात्रा आस्था और सम्मान से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसके सफल संचालन हेतु सभी विभागों को अग्रिम तैयारी और ठोस योजना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपनी कार्ययोजना पहले से तैयार करे, समयबद्धता का पालन करे और विभागों के बीच समन्वय मजबूत बनाए रखें।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान अस्थायी समाधान के बजाय स्थायी संरचनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाए, जिससे भविष्य में भी इन सुविधाओं का उपयोग हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने यथार्थवादी व्यय अनुमान तत्काल जिला पर्यटन विकास अधिकारी को प्रेषित करें। साथ ही सभी योजनाओं की TS एवं TAC अनुमोदन प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे स्थल निरीक्षण कर संभावित चुनौतियों का पूर्व आंकलन करें और उनके समाधान हेतु अग्रिम कार्ययोजना बनाएं, ताकि यात्रा का संचालन सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी, आर.सी.तिवारी, तथा वर्चुअल रूप से उप जिलाधिकारी गरुड़/कपकोट, खंड विकास अधिकारी गरुड़ व कपकोट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग कपकोट, जल संस्थान, उरेडा, ग्रामीण निर्माण विभाग,जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरुड़ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

