डीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, मिड डे मील की गुणवत्ता जांची

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राप्रावि ढूंगापाटली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में मिड डे मील का भोजन चखा व बच्चों से सवाल पूछे। बच्चों ने सवालों का तपाक से जवाब दिया जिस पर जिलाधिकारी काफी खुश नजर आए।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को राप्रावि ढूंगापाटली पहुंचे। उन्होंने विभिन्न कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से कई सवाल पूछे जिनका बच्चों ने तपाक से जवाब दिया, जिस पर जिलाधिकारी प्रसन्न दिखे। इसके बाद वे बच्चों के साथ कतार में बैठे तथा भोजन मंत्र के बाद मध्यान भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। साथ ही बच्चों से बातचीत की।

जिलाधिकारी ने मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन बनाने के आदेश दिए। कहा कि बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। साथ ही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने हमेशा साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में उगी घास को कटवाने के निर्देश दिए साथ ही विद्यालय की सहायक अध्यापिका ममता खेतवाल से विद्यालय की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में किचन गार्डन की जानकारी दी कहा कि पोषण वाटिका बनायी जाय तथा इसका उचित रख रखाव किया जाय। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने विद्यालय में किए गए निर्माण कार्यों की जानकारी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News