बागेश्वर। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति बैठक डीएम अनुराधा पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के लिए तिथि निर्धारित की गई। डीएम पाल ने चयन पारदर्शिता से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक, नगरपालिका, जिला स्तर में खेल प्रतियोगिताओं होनी है। जिसके लिए स्थान का चयन किया जाएगा है। डीएम पाल ने चयन के दौरान शिक्षा, युवा कल्याण, जल संस्थान, नगर पालिका और चिकित्सा विभाग को क्रीड़ा विभाग को सहयोग देने को कहा। बारिश के चलते बैकअप प्लान तैयार रखने और चयन प्रक्रिया के लिए कुशल खेल प्रशिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चयन प्रक्रिया के लिए खेल प्रशिक्षकों और तैनात कार्मिकों के लिए कलर कोडिंग करने को कहा। खेल विभाग ने बताया कि योजना के तहत विकासखंड, नगरपालिका, नगर पंचायत में 05 अगस्त और जिला स्तर में 12 से चयन प्रकिया शुरू होगी। जिला स्तर पर 14 से 23 वर्ष के 100 बालक और 100 बालिकाओं का चयन होगा। इनमें 14-17, 17-19, 19-21, 21-23 आयु वर्ग के 25 बालक और 25 बालिकाओं का चयन होगा। चयनित खिलाड़ियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह 2000 रुपये छात्रवृत्ति और खेल उपकरण किट के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया में 12 खेल बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस शामिल है।
बैठक में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह परिहार, डॉ. प्रमोद जंगपांगी और खेल विभाग से किरन नेगी आदि मौजूद रहे।