डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, मरीजों से बात की

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र, ओपीडी, जनरल वार्ड, बाल चिकित्सा वार्ड, एक्सरे रूम, हाइ डिपेंडेंसी यूनिट सहित अन्य मुख्य वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई, दवा उपलब्धता और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की विस्तार से जानकारी ली
जिलाधिकारी ने मरीजों से मुलाकात कर उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हॉस्पिटल में साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने, आईएसओ और हॉस्पिटल का सेफ़्टी ऑडिट कराने को लेकर प्रस्ताव बनाने,अच्छी क्वालिटी के बेडशीट की खरीद करने और कलर कोडिंग के अनुसार बेड शीट बदलने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही हॉस्पिटल में सभी कार्मिकों को आईडी कार्ड लगाने और ड्रेस कोड़ का पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के थर्ड फ्लोर पर बने 32 बेड के बाल चिकित्सा वार्ड का सुरक्षा की दृष्टि से सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्या तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस पी त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Breaking News