डीएम ने जिला अस्पताल का औचक किया निरीक्षण, जनता से सीधे संवाद किया

खबर शेयर करें -

*जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*

बागेश्वर, 05 अप्रैल। जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने शनिवार को जिला अस्पताल बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर जाकर व्यवस्थाओं की जांच की और मरीजों की लाइन में खड़े होकर उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति और स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी कर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों।

हाल ही में घटी फॉल्स सीलिंग गिरने की घटना से जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी किया जाए और इस लापरवाही के लिए स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी तय की जाए।

नर्सिंग स्टाफ के रजिस्टर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि रात्रि और दिन में नर्सों के लिए अलग-अलग रजिस्टर बनाए जाएं, ताकि शिफ्ट ड्यूटी की निगरानी अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके।

अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या की भी जानकारी ली गई और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने हर वार्ड में जाकर वहां की स्वच्छता, मरीजों की स्थिति और चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बाहरी परिसर में गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि अस्पताल के सामने फैले कचरे को आगामी 7 दिनों में पूरी तरह से हटाया जाए, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

उन्होंने CMS को निर्देशित किया कि अस्पताल में जो भी पद रिक्त हैं, उन्हें शीघ्रता से भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि जिला अस्पताल आमजन की सेवा का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि जिले के नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों।

Breaking News