भारी बारिश के कारण जिले के स्कूलों में अवकाश, रेड अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मौसम विभाग द्वारा 13 सितंबर को जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इस अलर्ट को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है। यह अवकाश कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के लिए मान्य रहेगा।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार जिले के विभिन्न हिस्सों में 13 सितंबर को तेज बारिश और आकाशीय बिजली का खतरा है, जिसके कारण सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Breaking News