कार्यदायी संस्थाएं कार्यशैली में लाएं बदलाव, नो पेंडेंसी वर्क पर काम करें: डीएम

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जल जीवन मिशन योजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गतिमान पेयजल योजनाओं के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अधूरे पेयजल निर्माण कार्यों एवं हर घर जल सेटिफिकेशन में अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंताओं की कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना आमजनमानस से जुड़ी योजना है इसमें लापरवाही और हीलाहवाली कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा बड़ी आबाधि को जोड़ने वाली पांच करोड़ से अधिक लागत वाली पेयजल योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कांडा,तरमोली,शामा,बेड़ा मज़ेड़ा,कौसानी के अलावा पुरुडा, ग्वाड़,झोपड़ा,घनीगांव,पुडुकुनी पेयजल योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के सख्त निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा जल जीवन मिशन के अंर्तगत निर्माणाधीन पेयजल लाइनों के कार्यों में तेजी लाते हुए तय समय में काम पूरा करें। ताकि इस योजना से आच्छादित लोगों को इसका लाभ समय से मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अभियंता स्वयं धरातल पर जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करें और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पेयजल योजनाओं का काम पूरा हो गया है। वहां हर घर जल सेटिफिकेशन के कार्यों में भी तेजी लाएं। इस कार्य में लापरवाही और उदासीनता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने सारा के अंर्तगत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। सारा के तहत विभागों को आवंटित लक्ष्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत एक पक्ष के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

Breaking News