बागेश्वर। जिले के नुमाइशखेत के पास सरयू नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति को फायर रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया।
बुधवार को प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन बागेश्वर के एफएसएसओ गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सरयू नदी में बहते हुए व्यक्ति को अग्निकुंड के पास घायल अवस्था में नदी से बाहर निकाला।
रेस्क्यू के बाद व्यक्ति को पुलिस की 112 वाहन में इलाज के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया। व्यक्ति की पहचान पंकज कनवाल पुत्र अमर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सैज के रूप में हुई है।
रेस्क्यू टीम में एफएसएसओ गोपाल सिंह रावत, एलएफएम गणेश चंद्र, चालक चंद्र राम, एफएम सोहन लाल, एफएम राजेंद्र प्रसाद, एफएम जितेंद्र पाल, एफएम सुखदेव सिंह, एफएम दीपक कुमार शामिल थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी सदस्यों ने तत्परता से काम किया और स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।