बागेशवर:जिले में निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है। नामांकन के अंतिम दिन बागेश्वर नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के सुरेश खेतवाल, कांग्रेस की गीता रावल,सपा के दीवान सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी और प्रेम कुमार ने नामांकन किया। वहीं नगर के 11 वार्डों में सभासद पद के लिए कुल 30 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कपकोट से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की गीता ऐठानी और कांग्रेस की धना बिष्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत कपकोट में सात वार्डों से 16 लोगों ने सभासद के लिए नामांकन किया है।गरूड़ में भाजपा से ललिता वर्मा कांग्रेस से भावना वर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार नीमा वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। नगर पंचायत गरूड़ के सात वार्डों से 18 प्रत्याशियों ने सभासद के लिए नामांकन कराया। निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशी 2 जनवरी तक नाम वापसी और 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह ले सकते हैं।